जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
प्रदेश में साइबर क्राइम की चुनौतियों पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा हैकाथॉन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हैकाथॉन के लिए 1.98 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। इसमें देशभर के शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी, स्टार्ट-अप्स और प्रोफेशनल्स अन्य टैक्नोलॉजी का उपयोग करके साइबर सुरक्षा के लिए मजबूत, सुरक्षित और प्रभावी तकनीकी समाधान ढूंढऩे के लिए हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में देशभर से 200 से अधिक टीमें भाग लेंगी। हैकाथॉन में विभिन्न विषयों पर सत्र और एक्सपो भी प्रस्तावित हैं।
क्या होता है हैकाथॉन
विशेषज्ञों की मानें तो हैकथॉन को कोडफेस्ट के तौर पर भी जाना जाता है। यह एक सोशल कोडिंग प्रोग्राम है, जो कम्प्यूटर प्रोग्रामर और अन्य चाहने वाले व्यक्तियों को एक नया सॉफ्टवेयर प्रोग्राम बनाने अथवा दुरुस्ती के लिए एक साथ लाता है। हैकथॉन शब्द हैकर शब्द से मिलकर बना है। हैकाथॉन का अर्थ है चतुर प्रोग्रामर और मैराथन, धीरज से चिन्हित एक कार्यक्रम। हैकाथॉन के अनेक लाभ हैं। इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों को नए विचारों के साथ प्रयोग करने। हैकाथॉन के प्रतिभागियों को नई तकनीकों का पता लगाने तथा बेहद कम समय में अपने प्रोडक्ट के प्रोटोटाइप बनाने का मौका मिलता है।
Share :
6ecvqq
6ecvqq
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot.
Thank you, your article surprised me, there is such an excellent point of view. Thank you for sharing, I learned a lot.