तीन दिवसीय खेलों में कुल 10 प्रतियोगिताएं आयोजित हुई
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के कंवरपुरा ग्राम स्थित कृषि महाविद्यालय द्वारा आयोजित 3 दिवसीय अन्तर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन शुक्रवार को हुआ। श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के खेल सचिव डा.एलएन बैरवा थे। खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी डा.तरुण जाटवा ने बताया कि विभिन्न प्रकार की 10 खेलकूद प्रतियोगिताओं में हर वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डा.एलएन बैरवा ने कहा कि जीवन में सर्वागींण विकास के लिए खेल खेलना आवश्यक है। कॉलेज में खेलकूद प्रतियोगिताओं के विकास में विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कॉलेज में स्पोट्र्स गतिविधियों से संबंधित कई सुझाव भी दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के डीन डा.सुरेन्द्र सिंह मनोहर ने कहा कि खेल खेलने से मन व शरीर स्वस्थ रहता है एवं कौशल का विकास होता है। डा.नीरज कुमार मीणा ने खेलकूद प्रतियोगिताओं पर प्रकाश डाला। डा.सुशीला एचरा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रतिवेदन पेश किया।
कार्यक्रम का संचालन डा.अंजू खंगारोत ने किया। उन्होंने बताया कि कबड्डी में तृतीय वर्ष के छात्र विजेता रहे। वॉलीबॉल में चतुर्थ वर्ष की टीम ने खिताब जीता। रोहित शर्मा एवं उनकी टीम ने ग्रुप डांस में बाजी मारी। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सुश्री भूमिका शर्मा ने छात्राओं में एवं रोहित शर्मा ने छात्रों में बेहतरीन प्रदर्शन का खिताब जीता। इसी तरह खेलकूद में पवन शर्मा ने पुरुष वर्ग में एवं रिंकू यादव ने महिला वर्ग में बेस्ट परफॉर्मर का अवार्ड जीता। कार्यक्रम में डा.पार्वती दीवान, डा.नवीन कुमार, डा.सुरेन्द्र कुमार, डा.ओमेश कुमार, डा.विजय बलडोडिया, डा.विजय सिंह यादव, दूलाराम कुमावत व भूपेन्द्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Share :