चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं की बढ़ी रहेंगी मुश्किलें
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
(बालकृष्ण शुक्ला)
अबकी बार विधानसभा चुनाव तिथि के आसपास सावों की भरमार रहेगी। राजस्थान में पहले 23 नवंबर को मतदान दिवस घोषित किया गया था, किन्तु उस दिन अबूझ सावों के कारण ही निर्वाचन आयोग ने बड़ा फैंसला लेते हुए उसे दो दिन आगे सरका दिया है, अर्थात अब 25 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। ऐसे में शादी-समारोहों में प्रत्याशियों का जाना तय है। चूंकि, वहां एक साथ बड़ी संख्या में लोग एकत्र रहते हैं। ऐसे मौकों को कोई भी नेता छोडऩा नहीं चाहेगा, लेकिन निर्वाचन विभाग द्वारा आचार संहिता की पालना के लिए विशेष निगरानी रखी जाने लगी है। विशेषकर, शादी-समारोहों पर भी निर्वाचन विभाग की पैनी नजर रहेगी। शादी-समारोहों के दौरान किसी प्रत्याशी ने भाषण देकर अपने पक्ष में माहौल बनाने अथवा मतदान करने की बात कही तो उसे महंगा पड़ सकता है। प्रत्याशी के इस कदम से शादी का पूरा खर्च उसके चुनावी खर्चे में जुड़ सकता है। ऐसे में प्रत्याशी को किसी शादी-समारोह में जाने पर विशेष सावधानी बरतनी पड़ेगी।
सी-विजिल एप पर शिकायत की सुविधा
आचार संहिता की पालना कराने के लिए निर्वाचन विभाग हर तरह से मुश्तैद है। किसी भी प्रकार की शिकायतों के लिए कोई भी व्यक्ति सी-विजिल एप का सहारा ले सकता है। इस मोबाइल एप के माध्यम से सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई होगी। कोटपूतली के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम मुकुट सिंह ने बताया कि आचार संहिता के उलंघन की शिकायतों के लिए सी-विजिल एप से शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। सूचना मिलने के 100 मिनट के अंदर शिकायत का निस्तारण कराया जाएगा। क्षेत्र में इसका समुचित प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
Share :