KOTPUTLI-BEHROR: लापरवाही के गंभीर आरोपों पर सरकार की कार्रवाई

KOTPUTLI-BEHROR: लापरवाही के गंभीर आरोपों पर सरकार की कार्रवाई

कोटपूतली नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट एपीओ

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नगर परिषद कोटपूतली के आयुक्त धर्मपाल जाट पर लापरवाही, अनुशासनहीनता और कार्य के प्रति उदासीनता जैसे गंभीर आरोपों के बाद राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से कार्यमुक्त कर निदेशालय तलब किया है। यह कदम जिला कलेक्टर द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर उठाया गया है, जिसमें धर्मपाल जाट पर सफाई व्यवस्था की बदहाली, विकास कार्यों में रुचि नहीं लेना, समीक्षा बैठकों में लगातार अनुपस्थिति, बिना अनुमति कार्यालय से गायब रहना तथा जनसंपर्क पोर्टल मामलों को समय पर नहीं सुलझाना जैसे कई बिंदुओं पर गंभीर लापरवाही दर्शाई गई है। इसके अतिरिक्त जाट पर आमजन से अनुचित व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है, जिससे आम लोगों में नाराजगी और प्रशासनिक अव्यवस्था जैसी स्थिति बनी हुई थी।

बहरोड कमिश्नर को सौपा कार्यभार

राज्य सरकार के आदेशानुसार अब बहरोड़ नगर परिषद के आयुक्त नूर मोहम्मद को कोटपूतली का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इन्द्रजीत सिंह द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि नूर मोहम्मद आगामी आदेशों तक दोनों परिषदों का दायित्व संभालेंगे। इस कार्रवाई को प्रशासनिक सख्ती और जवाबदेही की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *