KOTPUTLI-BEHROR: 54 प्रकरणों पर सुनवाई, मौके पर समाधान के निर्देश

KOTPUTLI-BEHROR: 54 प्रकरणों पर सुनवाई, मौके पर समाधान के निर्देश

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को कलेक्ट्रेट भवन स्थित वीसी कक्ष में जिला स्तरीय सतर्कता समिति एवं जनसुनवाई का आयोजन जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान कुल 54 प्रकरण प्राप्त हुए, जिन पर कलेक्टर ने गुणवत्तापूर्ण एवं नियमानुसार त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आमजन को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े, इसके लिए स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए कार्यालयों में छाया, पानी एवं बैठने की उचित व्यवस्था की जाए, जिससे परिवादी असुविधा से बचें। जनसुनवाई में रास्ता खुलवाने, पट्टा संबंधी, नक्शे में शुद्धिकरण, कृषि भूमि सीमांकन, अवैध कब्जे, खनन, एनएफएसए, म्यूटेशन, बिजली-पानी और सफाई से जुड़े मामले प्रमुख रहे। जिला कलक्टर ने इन सभी मामलों को संवेदनशीलता और धैर्य से सुनकर तुरंत समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।

रात्रि चौपाल में भी सुनी गईं समस्याएं

बुधवार रात्रि को उपखंड पावटा की ग्राम पंचायत भौनावास में आयोजित चौपाल के दौरान भी जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को जन योजनाओं के प्रचार-प्रसार और पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाने पर जोर दिया। कलक्टर ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि बिना अनुमति कोई भी अधिकारी जनसुनवाई से अनुपस्थित न रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि अवैध गतिविधियों पर स्वत: संज्ञान लेकर सख्त कार्यवाही करें और सभी शिकायतों की समयबद्ध मॉनिटरिंग करें। इस अवसर पर एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश कुमार, डीएसओ शशि शेखर शर्मा व नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *