कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देश पर बुधवार को यहां पंचायत समिति परिसर में घुमन्तु समुदाय के लिए सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समुदाय के व्यक्तियों को आवश्यक दस्तावेजों एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं सहित राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभांवित किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार, तहसीलदार रामधन गुर्जर, अति.विकास अधिकारी रुपेन्द्र कुमार आर्य, नायब तहसीलदार रामस्वरुप शर्मा, समाज कल्याण विभाग से महेन्द्र पिंगोलिया, नगर परिषद से कनिष्ठ अभियंता भादर सिंह सहित चिकित्सा व रसद विभाग के अधिकारियों ने भी अपनी सेवाएं दी। एसडीएम बृजेश चौधरी ने बताया कि वोटर आईडी के लिए 16, आधार कार्ड 4, जन आधार कार्ड के 5 आवेदन मिले तो वहीं 21 आवेदन राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त हुए, जिनमें 18 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। नए राशन कार्ड के लिए 3, घुमन्तु पहचान प्रमाण पत्र के लिए 63 आवेदन मिले, जिनमें 50 आईडी मौके पर ही जारी कर दी गई। इसके अलावा मूल निवास के 11, नि:शुल्क भूमि आवंटन से संबंधित 31 आवेदन प्राप्त हुए। इस दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा दवाईयों की 57 किट भी बांटी गई। एसडीएम ने बताया कि लंबित आवेदनों का संबंधित विभागों द्वारा निर्धारित समय सीमा में ही निस्तारण कर दिया जाएगा।
2024-11-27