क्रय-विक्रय सहकारी समिति में मेगा ट्रेड फेयर शुरु
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के क्रय-विक्रय सहकारी समिति परिसर में बुधवार को शॉपिंग का महाकुंभ, अर्थात मेगा टे्रड फेयर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारी समिति के चेयरमैन हंसराज कसाना ने विधिवत् रुप से फीता काटकर ट्रेडफेयर का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने गणेश पूजन कर दीप प्रज्जवलित की। ट्रेडफेयर के संचालक वीरसिंह यादव व रिंकू यादव ने चेयरमैन हंसराज कसाना सहित समिति के उपाध्यक्ष बहादुर यादव, सरपंच विक्रम रावत, पूर्व सरपंच शीशराम जाट, रामौतार यादव, पूर्व उप सरपंच नरसी आर्य, बाबूलाल वर्मा सहित अन्य लोगों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। हंसराज कसाना ने ऐसे आयोजनों पर जोर देते हुए कहा कि संचालकों को बधाई दी। वीरसिंह ने बताया कि मेले में कपड़ों से लेकर बच्चों के खिलौने, प्लास्टिक आइटम, बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगा दिए गए हैं। फेयर में कई तरह के झूले लगाए गए हैं। इनमें रोमांचक ड्रेगन ट्रेन, रेंजर, बोन्सी, मैरी गो राउंड सहित बच्चों के लिए भी कई तरह के झूले अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इसके अलावा विशेष उत्पादों में किचन वेयर से लेकर आर्टीफीशियल ज्वैलरी, फर्नीचर सहित घरेलू उत्पादों की विशाल व लेटेस्ट रेंज मिलेगी। कार्यक्रम में विकास सैनी, नवरतन शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इस मेले का आयोजन अगले एक माह तक किया जाएगा।