JAIPUR: प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने किया जे.डी.ए विभाग का औचक निरीक्षण

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने शासन सचिव उर्मिला राजोरिया के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यालय आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के विभिन्न राजकीय कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न राजकीय कार्यालयों की बायोमैट्रिक उपस्थिति की जांच की गई। उक्त विभागों के कुल 273 राजपत्रित में से 192 राजपत्रित अधिकारी अनुपस्थित पाए गए जो प्रतिशत की दृष्टि से 70.32% रहा। कुल 357 अराजपत्रित कर्मचारियों में से 236 कर्मचारीगण अनुपस्थित पाए गए जो कि प्रतिशत की दृष्टि से 66.10% रहा। अनुपस्थित कार्मिकों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए निरीक्षण दल द्वारा उच्चस्तर पर  रिपोर्ट पेश की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग के सदस्य उप शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) रमेश चंद परेवा, उप शासन सचिव मेघराज पंवार, अनुभागधिकारी महेंद्र कुमार सरावता एवं सहायक अनुभागधिकारी चेना राम भदाला भी उपस्थित रहे।
Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *