जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया सम्मान
जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर के चौगान में स्टेडियम में रविवार को आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान हुआ। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर के निजी सहायक मुकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं, समारोह में सहायक अभियंता विजय कुमार, सहायक प्रबंधक आरटीडीसी तेज सिंह राठौड़, छात्रावास अधीक्षिका शबनम खान, परिवहन निरीक्षक मुकुंद राठौड़, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अखिलेश यादव, सूचना सहायक नैना जोशी, होमगार्ड आनंद परसोया, प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत सक्सेना, ग्राम विकास अधिकारी राकेश सिंह निर्वाण, कनिष्ठ सहायक हर्षित शर्मा एवं चंचल शर्मा सहित विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों के 15 अधिकारियों एवं कार्मचारियों का सम्मान हुआ। इस मौके पर भांकरोटा सड़क दुर्घटना के दौरान साहसिक कार्य करते हुए बचाव कार्य करने वाले 9 आम नागरिकों का भी सम्मान किया गया। समारोह में वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 की विजेता छात्राओं के साथ साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली धर्मा जाट, सदाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिनेश कुमार जैन, योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आशुतोष शर्मा, पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले सृष्टि मंगल एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कृष्ण शर्मा एवं सुजस सांस्कृतिक सेवा संस्थान का सम्मान किया गया।
Share :