JAIPUR: राज्य सरकार दवाईयों और ड्रग्स के दुरूपयोग पर कठोर कदम उठाएगी -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सोमवार को विधान सभा में कहा कि युवा पीढ़ी पर देश का भविष्य निर्भर है। गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर के कई क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में उपचार के लिए उपलब्ध आवश्यक दवाईयों और ड्रग्स का दुरूपयोग कई युवाओं द्वारा नशे के लिए हो रहा है। इस क्षेत्र में बिकने वाले 9 ड्रग्स को सरकार ने बैन भी किया हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस गंभीर विषय पर जांच कर कठोर कदम उठाएगी।

शून्यकाल के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने सदन के सदस्य गुरवीर सिंह के ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सक्रियता के साथ दवाईयों और ड्रग्स के दुरूपयोग के संबंध में 1 जनवरी से 3 दिसंबर 2024 तक 23 हजार 247 जांच करवाई गई है, 565 लाइसेंस रद्द किए गए है तथा कई दोषी लोगों को निलंबित कर हिदायत भी दी गई है। साथ ही, राज्य सरकार आवश्यक दवाओं की मांग व आपूर्ति की पारदर्शिता के लिए एक पोर्टल बनाने का भी प्रयत्न कर रही है। उन्होंने बताया कि विभाग अपने दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगा।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *