JAIPUR: हिन्दी फिल्म ‘स्वाभिमान दा ऑक्सीजन’ का ट्रेलर रिलीज

JAIPUR: हिन्दी फिल्म ‘स्वाभिमान दा ऑक्सीजन’ का ट्रेलर रिलीज

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
हिन्दी फिल्म ‘ताबीज दी पावर’ से वर्ष 2008 में एक लेखक, अभिनेता, गीतकार व निर्देशक के रूप में बॉलीवुड में एन्ट्री ले चुके कोटपूतली के बाबूलाल मीना उर्फ बादल झरवाल की तीसरी हिन्दी फिल्म ‘स्वाभिमान दा ऑक्सीजन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह फिल्म इसी वर्ष 18 अक्टूबर को सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की कहानी, स्क्रीन प्ले, संवाद और सभी गीत खुद बादल झरवाल ने लिखते हुए इस फिल्म में मुख्य अभिनेता के रुप में चार रोल भी निभाए हैं तो इस फिल्म का निर्देशन भी इन्होंने ही किया है। मुख्य अभिनेत्री के रुप में इस फिल्म में इन्होंने गुर्जर समाज की विशिष्ट प्रतिभा निष्ठा डागुर को मौका मिला है। इस फिल्म में आदिवासी मीणा जनजाति के गौरवशाली इतिहास को एक ऐसी अद्भुत प्रेम कहानी के जरिए दिखाया गया है कि जिसका ना तो कोई आदि जानता है और ना ही कोई अंत। फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका में हितैष धींगरा ने दुलेहराय नामक एतिहासिक पात्र को निभाया है तो अन्य कलाकारों के रूप में धनंज्य सिंह, पूरणमल पारीक उर्फ जवान भाई, राखी शुक्ला, चन्द्र कटारिया, चन्द्रभान सिंह, पृथ्वी सिंह मांजू, दीपा चौधरी, रामचंद्र मीणा व सुभाष सेठ जैसे मंजे हुए कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय किया है। फिल्म की पूरी शूटिंग रंगीले राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। कुल 2 घण्टे 37 मिनट की इस फिल्म में 6 शानदार गीत भी शामिल हैं। निर्देशक बादल झरवाल ने बताया कि इस फिल्म को राजस्थान सरकार से टैक्स फ्री करवाने की प्रक्रिया जारी है। इस मूवी को पूजा फिल्मस कोटपूतली के बैनर पर निर्मात्री श्रीमती सुशीला देवी मीना के के निर्देशन में बनाया गया है और इसमें कोटपूतली के 4-5 अन्य कलाकारों ने भी अभिनय किया है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *