निर्वाचन शाखा से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी मुस्तैद
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विधानसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही तैयारियां भी युद्ध स्तर पर शुरु हो गई हैं। कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 25 हजार 869 मतदाता हैं। ये सभी विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। यदि अभी भी किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो वह अपना नाम सूची में जुड़वा सकता है। निर्वाचन शाखा से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि नामांकन के 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है। इस चुनाव में दिव्यांग और 80 साल की आयु से ज्यादा के वृद्धजनों को घर बैठे मतदान करने की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। उनके घर पर ही एक प्रॉफार्म भिजवाया जाएगा। सहमति मिलने के बाद उनका मतदान घर बैठे ही कराया जाएगा। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं एसडीएम मुकुट सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। आचार संहिता की पालना के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं और लगातार जरुरी कदम भी उठाए जा रहे हैं। आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना सी विजिल एप पर कोई भी व्यक्ति दे सकता है। सूचना मिलने के 100 मिनट में कार्रवाई की जाएगी।
कोटपूतली में मतदाताओं का गणित
● पुरुष मतदाता- 1 लाख 20 हजार 382
● महिला मतदाता- 1 लाख 5 हजार 487
● 18 साल के मतदाता- 875
● 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता- 5 हजार 215
● दिव्यांग मतदाता- 2 हजार 391
● कुल मतदाता- 2 लाख 25 हजार 869
कंट्रोल रुम में कर सकते हैं शिकायत
चुनाव के संबंधित शिकायत, सुझाव और जानकारी कंट्रोल रुम के नंबर पर दी जा सकती है। कोटपूतली में जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में कंट्रोल रुम स्थापित किया जा चुका है। जिसका दूरभाष नंबर 01421-299036 है। इस कंट्रोल रुम का प्रभारी नायब तहसीलदार जगदीश प्रसाद यादव-9928660884 को बनाया गया है। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं तहसीलदार सौरभ सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के हर संवेदनशील बूथ पर विशेष नजर रखी जाएगी। चुनाव आयोग के निर्देशों की अक्षरश: पालना सख्ती से कराई जाएगी। मतदान 23 नवम्बर को होगा तथा 3 दिसम्बर को परिणाम जारी किया जाएगा। संवेदनशील बूथ पर अतिरिक्त पुलिस दल तैनात रहेगा।
Share :