कोटपूतली के कुंज विहार कॉलोनी में हुई वारदात
मौका-मुआयना कर छानबीन में जुटी पुलिस
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अज्ञात चोर शहर के एक पॉश कॉलोनी में स्थित सूने मकान के ताले तोडक़र लाखों का माल साफ कर ले गए। रात के वक्त हुई इस वारदात के दौरान चोरों ने पूरे इत्मिनान से मकान के हर कोने को खंगाला। पड़ोस की महिलाओं ने जब मेन गेट पर लॉक लगा हुआ और अंदर का दरवाजा खुला हुआ देखा तो चोरी के बारे में पता चला। जानकारी के मुताबिक, शहर के कुंज विहार कॉलोनी स्थित उक्त मकान में चोर चारदीवारी फांदकर अंदर घुस गए और मकान के दरवाजे का लॉक तोडक़र अंदर घुसे। चोरों ने पांच कमरों में मौजूद आलमारियों, बक्शे, सूटकेस आदि के ताले तोडक़र उनमें रखी नगदी सहित सोने-चांदी के आभूषण निकाल ले गए। यह वारदात दिनेश कुमार शर्मा के यहां हुई। दिनेश विद्युत निगम आमेर में कार्यरत है और वह रोजाना कोटपूतली से अप-डाउन करता है। घटना के दौरान वह परिवार सहित गया (बिहार) गया हुआ था। मकान में दिनेश के अलावा उसके दोनों भाई राजेश शर्मा व सुरेश शर्मा के परिवार का सामान भी था। हालांकि, वे परिवार सहित क्रमश: दिल्ली व जयपुर रहते हैं। दिनेश 8 अक्टूबर को गया (बिहार) के लिए रवाना हुआ था। संभावना है कि यह वारदात 9 अक्टूबर की रात को हुई। इत्तला पर पुलिस ने मौका-मुआयना कर छानबीन शुरु की। परिवार के अन्य सदस्य बुधवार को कोटपूतली पहुंच गए और शाम तक दिनेश के आने के बाद ही चोरी गए सामान की लिस्ट तैयार हो सकेगी।
किचन और बाथरुम तक को नहीं छोड़ा
चूंकि, मकान पूरी तरह से सूना था, ऐसे में चोरों ने तसल्लीपूर्वक मकान के हर कोने को खंगालकर घटना को अंजाम दिया। चोरों ने किचन और बाथरुम तक को नहीं छोड़ा। रसोई में रखे राशन के एक-एक डिब्बे को चेक किया। पूरी रसोई में आटा फैला था तो दाल बिखरी हुई थी। चोरों ने बाथरुम को भी खंगाला, लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। मकान के दरवाजों पर सेंटर लॉक लगे हुए थे, जो बेहद मजबूत थे। संभावना है कि चोर लॉक तोडऩे में बेहद एक्सपर्ट थे। एक दरवाजे का लॉक तोडऩे में इतना जोर आया कि उसकी चौखट तक टूट गई। इधर, पॉश इलाके में चोरी की इतनी बड़ी वारदात होने पर कॉलोनीवासियों में रोष व्याप्त है।
Share :