कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के नि:शुल्क भोजनालय हेतु कोटपूतली तहसील के अन्नदाताओं ने एक बार फिर सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की। सोमवार को गायत्री चेतना केन्द्र कोटपूतली से जुड़े लोगों द्वारा 161 क्विंटल गेहूं एकत्र कर उसे श्रद्धाभाव से शांतिकुंज भेजा गया। अन्नदान के इस पुनीत कार्य में क्षेत्र के किसानों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। गेहूं से भरे ट्रक को भाजपा किसान नेता शंकरलाल कसाना ने हरी झंडी दिखाकर कोटपूतली के अनाज मंडी से रवाना किया। इस अवसर पर छीतरमल अग्रवाल, किशोरीलाल शर्मा, रामसागर, प्रदीप शर्मा, कमल जांगिड़, महेन्द्र शर्मा, सतीश शर्मा, सुनील यादव सहित गायत्री परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। क्षेत्र में यह सेवा कार्य पिछले 16 वर्षों से निरंतर चल रहा है, जो समाज में अध्यात्म और सेवा के समन्वय का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करता है।
2025-05-12
ii7cdr
idlh7b
boap49
wp0j6g
uz4wrt
c189rw
sssoem
1motya