KOTPUTLI-BEHROR: 36 छात्राओं के लिए नि:शुल्क आरएससीआईटी कोर्स शुरु

KOTPUTLI-BEHROR: 36 छात्राओं के लिए नि:शुल्क आरएससीआईटी कोर्स शुरु

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चयनित 36 छात्राओं और महिलाओं के लिए नि:शुल्क आरएससीआईटी कंप्यूटर कोर्स का शुभारंभ किया गया। कोर्स के उद्घााटन समारोह में पूर्व चेयरमैन महेन्द्र कुमार सैनी, पार्षद रामकरण सैनी, पत्रकार महेश कुमार सैनी सहित गणमान्य अतिथियों ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान नि:शुल्क पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। सेंटर के निदेशक बाबूलाल सैनी ने बताया कि यह प्रशिक्षण तीन महीने तक चलेगा, जिसमें ऑनलाइन वर्क, एमएस वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइंट और ऑफिस वर्क जैसी डिजिटल स्किल्स सिखाई जायेंगी, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेंगी। अतिथियों ने छात्राओं को तकनीकी शिक्षा अपनाने और डिजिटल युग में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *