KOTPUTLI-BEHROR: टीटी कॉलेज में सात दिवसीय शिविर संपन्न

KOTPUTLI-BEHROR: टीटी कॉलेज में सात दिवसीय शिविर संपन्न

विद्यार्थियों ने दिखाई बहुमुखी प्रतिभा

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के श्रीकृष्ण टीटी कॉलेज में 5 से 11 मार्च तक आयोजित सात दिवसीय ओपन एयर एसयूपीडब्ल्यू पाठ्य सहगामी गतिविधि पर शिविर का भव्य समापन हुआ। शिविर में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिविर का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन रामसिंह यादव ने किया और विद्यार्थियों को पाठ्य सहगामी गतिविधियों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। निदेशक देवेश यादव ने खेलकूद को जीवन का अहम हिस्सा बताते हुए विद्यार्थियों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र हिस्सा लेने का संदेश दिया। शिविर के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता जागरुकता रैली निकालकर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया। इसके बाद विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं कराई गई।

लोक संस्कृति की झलक

अंतिम दिन आयोजित सांस्कृतिक संध्या में विद्यार्थियों ने राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्य और गायन प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस दौरान प्राचार्य डा.बलवान सिंह ने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सहायक आचार्य जयदेव, महेश यादव, दिव्या यादव, नीशा, संतोष, अमीलाल यादव, अजय शर्मा, किशन सिंह, नीरज टेलर, संदीप सैन व विजय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *