चौलाई मोड़ और लक्ष्मी नगर में हुआ हादसा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
रविवार को क्षेत्र के दो स्थानों पर हुए हादसों में पशु परिचर भर्ती परीक्षा देने जा रहे दो युवकों समेत कुल 4 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, नीमकाथाना से कोटपूतली पशु परिचर का एग्जाम देने आ रहे बाइक सवार दो युवक शहर के डाबला रोड के पास स्थित चोलाई मोड़ पर हादसे में घायल हो गए। बताया जाता है कि अचानक उनकी बाइक असंतुलित हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। लोगों ने तुरंत घायल युवक ज्ञानचंद सैनी तथा आशीष सैनी निवासी नीमकाथाना को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। दूसरा हादसा शहर के लक्ष्मीनगर के पास हुआ। बताया जाता है कि राह चलती महिला भगवती देवी से एक मोटरसाईकिल टकरा गई, जिससे महिला समेत बाइक सवार मनीष व लोकेश घायल हो गए।