KOTPUTLI-BEHROR: Accident in Kotputli- दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत, डंपर की टक्कर से हुआ भयंकर हादसा

KOTPUTLI-BEHROR: Accident in Kotputli- दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत, डंपर की टक्कर से हुआ भयंकर हादसा

तीनों युवक थे क्रिकेट खेलने के बेहद शौकीन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज़
कोटपूतली के सरुण्ड थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक ही झटके में तीन परिवारों का दीपक बुझ गया। डंपर की टक्कर से हुए इस हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घने कोहरे के बीच हुए इस हादसे ने तीन परिवारों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया। इन परिवारों के लोग अपने कलेजे के टुकड़ों से न जाने कितने सपने संजोए होंगे। तीनों युवक क्रिकेट खेलने के बहुत शौकीन थे और बताया जाता है कि वे कोटपूतली क्षेत्र में ही आयोजित एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक,सीकर के खंडेला के पास उदयपुरा निवासी अमित शर्मा (25) पुत्र फूलचंद, रींगस निवासी विवेक साहनी (20) पुत्र अवधेश साहनी तथा पांचू खरकड़ा, पाटन निवासी अमित मीणा (20) पुत्र तोताराम मीणा गुरुवार को सुबह नीमकाथाना की ओर से एक बाइक पर सवार होकर कोटपूतली की तरफ आ रहे थे। गुरुवार को भी अलसुबह से ही क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था। सरुंड थाना क्षेत्र के कल्याणपुर कला गांव के निकट पहुंचते ही उनकी बाइक एक डंपर से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि तीनों युवक उछलकर अलग अलग दिशाओं में जा गिरे और उनकी मोटरसाईकिल करीब 100 मीटर दूर तक घिसटती रही और देखते ही देखते, उसमें आग लग गई। इसे बदकिस्मती ही कही जाएगी कि घटना के दौरान आसपास कोई भी मौजूद नहीं था, जो बचाव में तीनों युवकों की कुछ मदद कर सके। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया और दो जनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आखिरकार, कुछ वाहन चालक वहां पहुंचे और आसपास के अन्य वाहन चालकों और ग्रामीणों की मदद से सड़क पर पड़े तीनों युवकों को टटोला, तो एक युवक की सांसे चलती मिली। तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने एक युवक को उपचार के लिए तुरंत राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया, किंतु, वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। कुछ ही देर में मौके पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जमा हो जाने से स्टेट हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर कर आवागमन सुचारू करवाया। पुलिस ने शवों को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है और मृतकों की शिनाख्त कर उनके परिजनों को सूचना दी।
मामले में सरुंड थानाधिकारी, राजेश कुमार यादव ने बताया कि टक्कर मारने वाले डंपर को जब्त कर लिया गया है। मृतकों के परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
आपको बता दें कि, गुरुवार को भी अल सुबह से ही कोटपूतली सहित जिले भर में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। घने कोहरे के कारण हादसे की संभावना अधिक रहती है। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों की पालना करने और कोहरे में धीमी गति से वाहन चलाने की अपील की है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *