कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को विधायक हंसराज पटेल से भेंटकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष एडवोकेट दयाराम गुर्जर के नेतृत्व में वकीलों ने विधायक हंसराज पटेल से शिष्टाचार भेंट करने के बाद उन्हें संघ की समस्याओं से अवगत कराया और मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा। विधायक ने शीघ्र ही समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया। इस दौरान संघ के उपाध्यक्ष सुशील यादव, सचिव हेमन्त शर्मा, कोषाध्यक्ष ज्योति शर्मा, कुलदीप, सत्यवीर पायला, अमरसिंह चौधरी, कृष्ण कुमार, दीपक गोयल, अंकित स्वामी, अनिल आर्य व हुकुम चंद आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
2024-01-18