कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
नगर परिषद ने बुधवार को शहर में लंबे समय से बिना लाइसेंस और बिना फायर एनओसी के संचालित हो रहे अवैध रेस्टोरेंट्स व कैफे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लगभग 10 प्रतिष्ठानों को सील कर नोटिस चस्पा किए। यह कार्रवाई नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट के निर्देश पर की गई। सूत्रों के अनुसार, कोटपूतली की बैंक वाली गली और गोभी वाले खेत के आसपास कई रेस्टोरेंट्स व कैफे में अवैध गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इन शिकायतों की पुष्टि के बाद नगर परिषद की टीम ने बिना फायर एनओसी के चल रहे प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर उन्हें सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान अधिकांश रेस्टोरेंट्स व कैफे संचालक मौके से फरार हो गए। टीम ने मौके पर मौजूद प्रतिष्ठानों के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा किए और उन्हें विधिवत सीज कर दिया। नगर परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि कोई संचालक सील या ताला तोडक़र दोबारा संचालन करता पाया गया तो उसके खिलाफ नगर पालिका अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में एक्सईएन दीपक मीणा, एएफओ सत्यनारायण वर्मा, मुकेश सैनी सहित नगर परिषद का पूरा दस्ता मौजूद रहा। परिषद की इस कार्यवाही से शहर में हडक़ंप मच गया। नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने कहा कि इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
2025-04-09