KOTPUTLI-BEHROR: मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर होगी कार्रवाई

व्हाट्सएप नंबर 7230086030 पर भी कर सकते हैं शिकायत

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे त्योहारों पर मिठाई, सूखे मेवे और बेकरी उत्पादों की दुकानों पर खाद्य विभाग की नजर रहेगी। मिलावट करने व डिब्बे के साथ तौल करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए विभाग ने शिकायत नंबर जारी किए हैं। विभाग ने कहा है कि कोई भी ग्राहक टोल फ्री नंबर 18001806030 तथा व्हाट्सएप नंबर 7230086030 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि त्योहारी सीजन में 18 अगस्त से 31 अगस्त तक जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लोगों द्वारा दर्ज की शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी। नंबर जारी करने के साथ ही संभाग मुख्यालय जयपुर में भी निरीक्षक दल गठित किए गए हैं। ये दल किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तत्काल जांच करेंगे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *