कन्या कॉलेज में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के राजकीय पाना देवी कन्या कॉलेज में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में सोमवार को छात्रा जागरुकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पल्स हॉस्पिटल के निदेशक डा.महेन्द्र सिंह पलसानियां ने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। डा.पलसानियां ने कहा कि स्वच्छता के नियम, स्वस्थ दिनचर्या, तम्बाकू व शूगर निषेध, नियमित शारीरिक व्यायाम तथा वर्तमान समय में बढ़ते इन्टरनेट एडिक्शन पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वर्तमान भौतिकतावादी युग में उत्तम स्वास्थ्य बेहद जरुरी है। इसे अपनी जीवनशैली एवं संस्कृति का अंग बनाना होगा। उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं के लिए पल्स हॉस्पिटल में सभी प्रकार की जांचे नि:शुल्क करने और महाविद्यालय को एक बड़ा इनवर्टर सिस्टम भेंट करने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डा.राजेन्द्र कुमार सिंह ने देश की आधी आबादी अर्थात महिलाओं के सेहतमंद होने की आवश्यकता और अनिवार्यता विषय पर प्रकाश डाला। इस दौरान कार्डियोलोजिस्ट डा.राघवेन्द्र चौधरी ने दिल की बीमारियों की वजह, उनके पोस्ट कोविड प्रभाव तथा उनसे बचने के उपायों पर चर्चा करते हुए आकस्मिक हार्ट अटैक की परिस्थिति में सीपीआर की भूमिका को रेखांकित किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.गोविन्द कहार ने महिला रोगों पर चर्चा करते हुए हार्मोन का असंतुलन, योग एवं प्रणायाम की महत्ता, श्वेत प्रदर, यौन समस्याओं तथा गर्भावस्था से संबंधित निदानात्मक उपायों पर प्रकाश डाला तथा स्वच्छता व सुरक्षित यौन संबंधों के बारे में जागरुक किया। फीजियोथैरेपिस्ट डा.नेहा यादव ने शरीर के विभिन्न अंगों के चोटिल होने पर थैरेपी के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रो.विमल कुमार यादव ने पल्स हॉस्पिटल का महिला स्वास्थ्य जागरुकता के संबंध में योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। संयोजक डा.कमलेश यादव ने आगन्तुकों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में डा.भावना चौधरी, प्रो.बिशम्भर दयाल, डा.उदयवीर तोषावर, प्रो.मनोज कुमार सैनी, प्रो.चंचल कुमारी, प्रो.नन्दलाल गुर्जर, राकेश सुण्डा, कैलाश सैनी, प्रसून सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।