कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले के किसानों द्वारा पूर्व के वर्षों में कराए गए फसल बीमा के पेटे बकाया बीमा क्लेमस के निस्तारण के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश सहारण ने मंगलवार को कृषि विभाग व बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों की एक बैठक ली। इस दौरान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक महेंद्र कुमार जैन ने अवगत करवाया कि जिले में गत वर्षों के काफी संख्या में किसानों को बकाया बीमा राशि का भुगतान दस्तावेजों की कमी के कारण नहीं हो सका है। बीमा कंपनी के प्रतिनिधियों ने बकाया बीमा क्लेमस के बारे मे जानकारी दी गई। एडीएम ने बीमा कंपनी को बकाया बीमा क्लेम से संबंधित किसानों के आवश्यक दस्तावेजों की सूचना अतिशीघ्र कृषि विभाग को दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे किसान, जिनके बीमा क्लेमस बकाया है, उनकी अतिशीघ्र पूर्ति कराते हुए नवम्बर माह में ही बकाया क्लेम्स का भुगतान किया जाए।
Share :

Only a smiling visitant here to share the love (:, btw great pattern. “Better by far you should forget and smile than that you should remember and be sad.” by Christina Georgina Rossetti.