सोने की चेन व नकदी उड़ा ले गए चोर
सीसी कैमरे में कैद हुए हैल्मेट लगाए हुए दो संदिग्ध
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
वैसे तो कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों के मोबाइल-नकदी तथा अस्पताल के आसपास से मोटरसाईकिलें चोरी होने की घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन अब चोरों ने अस्पताल के आवासों में चोरी की वारदातों को अंजाम देकर अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां बने आवास में दिन-दहाड़े दो कर्मचारियों के आवासों के ताले तोडक़र अज्ञात चोर नकदी और सोने की चेन उड़ा ले गए। घटना के वक्त दोनों कर्मचारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल में दिव्या सिंह तंवर व सुनील कुमावत ईसीजी टैक्नीशियन पद पर कार्यरत हैं। बताया जाता है कि सुबह करीब पौने 11 बजे दोनों कर्मचारी अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात थे। पीछे से हैल्मेट लगाकर दो लोग क्वाटर्स में घुसे और दोनों कर्मचारियों के आवासों के ताले तोडक़र वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। क्वार्टस में ही रहने वाले एक कर्मचारी ने सीसी कैमरे लगा रखे हैं और उसमें हैल्मेट लगाकर दो संदिग्ध ऊपर जाते-आते हुए कैद हुए हैं। पीडि़त कर्मचारियों ने घटना की लिखित शिकायत अस्पताल के पीएमओ डा.चैतन्य रावत को सौंपी तो पीएमओ ने पुलिस थाने में शिकायत फारवर्ड कर दी।
सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे
जिला अस्पताल में रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। यहां से आए दिन मोटरसाईकिल, मोबाइल, नकदी आदि चोरी होने की घटनाएं आती रहती हैं। कहने को तो अस्पताल में एमआरएस के माध्यम से कई सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं, लेकिन वे कहां रहते हैं, इसका कोई पता नहीं। इसके अलावा अस्पताल के गेट पर ही पुलिस चौकी स्थापित की गई हैं, लेकिन यहां लंबे समय से ताला बंद रहता है। यदि किसी पुलिसकर्मी को यहां लगाया भी जाता है तो उसे अन्य कई घटनाओं की जांच सौंप दिए जाने से वह अक्सर बाहर ही रहता है। अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में मरीजों व उनके परिजनों से लेकर चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ को भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता है।
Share :