कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कृषि आयुक्तालय, जयपुर से आई टीम नें जिले की ग्राम सेवा सहकारी समितियों में स्थापित कस्टम हायरिंग केन्द्रों का निरीक्षण किया। टीम में आर.के.शर्मा उपनिदेशक कृषि अभियांत्रिकी, कृषि आयुक्तालय जयपुर के साथ संयुक्त निदेशक कृषि महेन्द्र कुमार जैन व सहायक निदेशक कृषि रामजीलाल यादव रहे। टीम द्वारा पंचायत समिति कोटपूतली के चर्तुभूज, चिमनपुरा व शुक्लावास, पंचायत समिति पावटा की द्वारिकपुरा तथा पंचायत समिति विराटनगर के बजरंगपुरा व खातोलाई कस्टम हायरिंग केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कस्टम हायरिंग केन्द्रों को उपलब्ध कराए गए कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाकर लाभान्वित होने वाले किसानों, किराये पर दिये गये कृषि यंत्रों से हुई आय की जानकारी प्राप्त की गई। उल्लेखनीय है कि कस्टम हायरिंग केन्द्रों को राज्य सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते है जिन्हे इच्छुक किसानों को बाजार में किराए की दर से कम दर पर उपयोग हेतु उपलब्ध कराये जाते है। टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान कस्टम हायरिंग केन्द्रो के प्रभारियों को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक किसानों को जोडऩे के निर्देश दिए गए।
2024-12-18