कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली पुलिस थाने में गुरुवार को अचानक उस समय अच्छा-खासा हंगामा खड़ा हो गया, जब एक वकील और एक पुलिसकर्मी के बीच कहासुनी हो गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में वकील थाने पहुंच गए और काफी देर तक कहासुनी होती रही। बताया जाता है कि गुरुवार को थाने के सामने यातायात नियमों की अवहेलना कर रहे वाहनों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही थी। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने एक वकील की बाइक को रुकवा लिया। वकील का आरोप था कि पुलिसकर्मी ने उनसे दुव्यर्वहार किया। सूचना मिलते ही बगल में ही मौजूद कोर्ट परिसर से बड़ी संख्या में वकील थाने पहुंच गए। इस दौरान काफी देर तक बहस होती रही। बाद में वरिष्ठ अधिवक्ताओं और पुलिस अधिकारियों ने समझाईस कर मामले को शांत कराया।
2024-02-01