चिरंजी लाल सह सचिव एवं राजेश हाडिया जिला प्रवक्ता बने
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के गोपालपुरा रोड़ स्थित अम्बेडकर छात्रावास में बुधवार को अम्बेडकर विचार मंच समिति की बैठक प्रदेश महासचिव बनवारी लाल मेहरड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस मौके पर जिला कार्यकारिणी का गठन कर संविधान में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए संगठन के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। बैठक में सर्वसम्मति से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य संतलाल को कोषाध्यक्ष, चिरंजीलाल आर्य को सह सचिव, मास्टर सुभाष चंद्र को संगठन सचिव, सुभाष चंद्र जेलर को उपाध्यक्ष, सुंदरलाल भटेडिय़ा को उपाध्यक्ष, एडवोकेट सतीश हाडिया व सुरेश सिरोहीवाल को उपाध्यक्ष, मातादीन को संरक्षक, जवाहर लाल वर्मा को उपाध्यक्ष, दयानंद को उपाध्यक्ष, शिक्षक शिवपाल व हरिपाल को सलाहकार, राजेश हाडिया को जिला प्रवक्ता तथा कैप्टन गुगनराम व कुलदीप को सदस्य नियुक्त किया। मंच के जिलाध्यक्ष पूरण सिंह ने कहा कि आवश्यकता के अनुसार आगे भी कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया कि 31 मई 2025 तक कोटपूतली ब्लॉक की चुनावी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
s755jh
e72esz
r5f43k
q0idm8
n3n9eo