कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूतली के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव ‘संगम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक हंसराज पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती राधा पटेल, विशिष्ट अतिथि के रुप में नगर परिषद की सभापति श्रीमती पुष्पा सैनी, सीबीईओ भागीरथमल मीणा, एडवोकेट विकास जांगल व ममता पटेल मौजूद रही, जबकि अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रामसिंह यादव ने की। प्रधानाचार्य श्रीमती मनोरमा यादव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने शैक्षणिक व सह शैक्षणिक खेलकूद व अन्य गतिविधियों में उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गत वर्ष का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहने वाले और जिला स्तरीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं, विद्यालय में विशिष्ट कार्य करने वाले कार्मिक सत्यनारायण चेतीवाल, सुरेंद्र सैनी, मनीषा यादव, मुकेश कुमार अग्रवाल, संदीप कुमार जांगिड़, विपिन कुमार शर्मा आदि का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की गई। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी तो वहीं बालिका शिक्षा पर आधारित एक नृत्य नाटिका का भी मंचन किया गया। कार्यक्रम में संचालन बलवंत सिंह यादव एवं मनीषा यादव ने किया। अंत में प्रधानाचार्य मनोरमा यादव ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
2024-02-03