कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
कोटपूूतली के पनियाला थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों द्वारा एक शराब ठेके से नकदी व बियर की बोतलें लूट लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक, पनियाला में नेशनल हाईवे पर मौजूद शराब ठेके का सेल्समैन विक्रम पुत्र रामप्रसाद गुर्जर निवासी राहेड़ा, कोटपूतली ठेका बंद करने के बाद ठेके के पास ही मौजूद हंसराज के खोखे पर बैठ गया। रात्रि करीब साढ़े 9 बजे एक स्विफ्ट कार में सवार होकर 5-6 लोग वहां पहुंचे और खोखे पर हंसराज से नमकीन वगैरह खरीदी और उससे पूछा कि यह ठेका किसका है। हंसराज ने वहां मौजूद विक्रम का नाम ले लिया तो उन्होंने विक्रम को ठेका खोलकर शराब देने के लिए कहा। विक्रम ने मना किया कि नियमानुसार वह इस समय दुकान नहीं खोल सकता। आरोप है कि इतना कहते ही एक व्यक्ति ने देशी कटटा निकालकर विक्रम की कनपटी पर तान दिया और शेष उसके साथी डण्डे व राड लेकर आ गए। बदमाशों ने विक्रम से मारपीट करते हुए जबरन ठेका खुलवा लिया और ठेके से बियर की 5 बोतलें और विक्रम के पास मौजूद 18 हजार रुपए लूट लिए। बुरी तरह से की गई मारपीट में विक्रम के गंभीर चोटें आई हैं। घटना के दौरान बीच-बचाव करने पर बदमाशों ने हंसराज के साथ भी मारपीट की। हो-हल्ला सुनकर राह चलते लोग व अन्य वाहन चालक रुके तो आरोपी अपनी कार लेकर फरार हो गए। लोगों ने तुरंत विक्रम को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया। हंसराज ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस का कहना है कि प्रकरण में पनियाला ग्राम निवासी ठेकेदार दीपक गुर्जर पुत्र धर्मपाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी गई है।
2024-02-03