कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे पर गत दिवस पिकअप जीप व कंटीनर के बीच हुई भिड़ंत में मंगलवार को जख्मी दूसरे व्यक्ति की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कल्याणपुरा खुर्द ग्राम निवासी हरचंद (59) पुत्र छोटूराम गुर्जर, जगरुप (40) पुत्र हरलाल गुर्जर व चालक संदीप (22) पुत्र हरदान गुर्जर पिकअप में गाजर भरकर दिल्ली गए हुए थे। पुलिस ने बताया कि वे गाजर बेचकर दिल्ली से वापस अपने घर लौट रहे थे। सोमवार तडक़े करीब 4 बजे वे गांव के नजदीक स्थित राहेड़ा स्टैंड पर पहुंचे ही थे कि कंटीनर से उनकी पिकअप जीप टकरा गई। जिससे तीनों बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद चिकित्सकों ने हरचंद को मृत घोषित कर दिया था, जबकि जगरुप को गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया था। मंगलवार को जयपुर में उपचार के दौरान जगरुप ने भी दम तोड़ दिया। चालक संदीप बीडीएम अस्पताल में ही उपचाराधीन है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
2023-11-07

888slot apk ios luôn mong muốn hội viên tiết kiệm được tối đa thời gian săn thưởng. Do đó, để tránh lãng phí thì giờ vào việc giao dịch thì hệ thống đã cập nhật tính năng công nghệ mới trên thị trường để đảm bảo mọi yêu cầu thanh toán đều xử lý tự động. Ngoài ra, anh em còn được phép sử dụng một loạt hình thức giao dịch quen thuộc như thẻ ngân hàng, ví điện tử, thẻ cào.