कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के हंस पीजी कॉलेज की सहायक प्रवक्ता स्वीटी शर्मा को पीएचडी की उपाधि मिलने पर उनका स्वागत-सम्मान किया गया। कॉलेज के निदेशक उमेश बंसल ने बताया कि डा.स्वीटी शर्मा को जूलॉजी विषय पर शोध करने पर अपेक्स यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। इस उपलब्धि पर निदेशक बंसल सहित प्राचार्य डा.एसके शर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान सहायक प्रवक्ता विक्रम प्रजापत, पवन कुमार प्रजापत, सुनील कुमार सैनी, गजेन्द्र गोठवाल, पूजा बंसल, योगेश जांगिड़, राधा सैनी, कानाराम योगी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2023-11-07