KOTPUTLI-BEHROR: विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित

KOTPUTLI-BEHROR: विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित

6 सितंबर तक किए जा सकते हैं आवेदन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से कोटपूतली-बहरोड में संचालित राजकीय अंबेडकर छात्रावासों में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के कठिन विषयों के लिए विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी को नियोजित किया जाएगा। आवेदन 6 सितम्बर 2024 तक कर सकेंगे। समाज कल्याण अधिकारी रमेश कुमार दहमीवाल ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को राजकीय अम्बेडकर छात्रावास में प्रतिदिन 1 घंटे की कोचिंग देनी होगी, जिसका मानदेय कक्षा 9 से 10 के लिए 350 रुपए रुपए प्रति घंटे एवं कक्षा 11 एवं 12 के लिए 400 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। इसमें रविवार को कोचिंग का अवकाश रहेगा। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थियों को जिले के सभी छात्रावासों के लिए अलग-अलग आवेदन करना होगा। ज्ञात रहे कि कोटपूतली-बहरोड जिले के अंतर्गत संचालित राजकीय छात्रावास मैड, विराटनगर, पावटा, कोटपूतली, बनेठी, बानसूर एवं बहरोड़ में आवासित छात्रों के बेहतर शिक्षण के लिए विभाग ने यह पहल की है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *