कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजपूताना पीजी कॉलेज में बुधवार को बाबा साहब आपटे के अवतरण दिवस को इतिहास दिवस के रुप में मनाया गया। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि इतिहासविद् जगदीश प्रसाद यादव ने बाबा साहब आपटे के संघर्षमयी जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके पद्चिन्हों पर चलने का आव्हान किया। अध्यक्षता कर रहे उप प्राचार्य उमराव लाल ने महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढऩे की बात कही। इस दौरान इतिहास शोधार्थी दिनेश कुमार सैनी ने भी विचार रखे। संचालन सहायक प्रोफेसर ताराचंद सैनी ने किया। इस दौरान सहायक प्रोफेसर सुरेन्द्र शर्मा, मनीष मीणा, नीरु सैनी, राधेश्याम मोरवाल, संतोष सैनी, अशोक कुमार, लेखाकार केदारनाथ, विष्णु सोनी, वर्षा यादव, राहुल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
2024-08-28