KOTPUTLI-BEHROR: नकबजनी का पर्दाफास, एक आरोपी गिरफ्तार

KOTPUTLI-BEHROR: नकबजनी का पर्दाफास, एक आरोपी गिरफ्तार

चोरी किए जेवरात, घड़ी व नकदी भी बरामद

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
पुलिस ने हाल ही में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण, एक घड़ी और नकदी भी बरामद कर ली है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि डाबला रोड स्थित भागीरथ एंक्लेव कॉलोनी में रात के समय एक मकान में घुसकर अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एएसपी वैभव शर्मा के निर्देशन और डीएसपी राजेंद्र बुरडक के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की और तकनीकी विश्लेषण व गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित किया। पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए नासिर पुत्र मुस्तफा अली निवासी चुना भट्टी गोदाम, सुल्तानपुर उत्तराखंड, हाल निवासी मिल्कनौखरीद, रामपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से सोने का एक तोले का मंगलसूत्र, एक गोल्डन घड़ी और करीब दो हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घटना वाली रात पीडि़त परिवार खाना खाकर सो गया था। सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि दरवाजा खुला हुआ है और कमरों में सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पुत्रवधू का मंगलसूत्र, घड़ी व पर्स से नकदी गायब मिली। चोर ने दरवाजे की कुंडी तोडक़र घर में प्रवेश किया था। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने कहीं और भी चोरी की वारदातों को अंजाम तो नहीं दिया है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *