हरियाणा के हिसार का रहने वाला है आरोपी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली में नेशनल हाईवे पर दिनदहाड़े हुए चाकूबाजी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 19 फरवरी को हुई इस वारदात में जख्मी हुए व्यक्ति गोपीराम की जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो जाने के तुरंत बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि मामले में परिवादी दयाराम गुर्जर ने मुकदमा दर्ज कराया था। मामले के अनुसार, 19 फरवरी को दोपहर करीब 2 बजे पनियाला से कोटपूतली आते समय खटाणा मार्केट के पास ट्रेलर और स्कॉर्पियो चालक के बीच झगड़ा हो रहा था। बीच-बचाव के दौरान स्कॉर्पियो सवार व्यक्ति ने गोपीराम पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रुप से घायल गोपीराम को पहले कोटपूतली के बीडीएम अस्पताल से जाया गया, जहां से उसकी हालत नाजुक देख जयपुर रैफर कर दिया गया था। अब वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
सख्त कार्रवाई, सलाखों के पीछे आरोपी
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी वैभव शर्मा व डीएसपी राजेंद्र बुरडक़ के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता और गुप्त सूचनाओं के आधार पर आरोपी की पहचान की और अब उसे बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। हरियाणा के हिसार के रहने वाले आरोपी से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस वारदात के पीछे की साजिश का खुलासा हो सके। पुलिस टीम में एएसआई धवलाराम, हैड कांस्टेबल राकेश यादव, शमशेर सिंह, कांस्टेबल अशोक कुमार, जितेंद्र यादव, दयाराम, प्रदीप, रामानंद और विरेंद्र शामिल थे। पुलिस प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अपराधियों पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जायेंगे।
Share :