74 अपराधी गिरफ्तार, बदमाशों में दहशत का माहौल
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लांबा के निर्देश पर विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी एक्ट, डकैती, रंगदारी, स्थायी वारंटी, उद्घोषित और इनामी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की गई। रविवार तडक़े शुरु हुए इस विशाल ऑपरेशन में 45 पुलिस टीमों और 269 पुलिसकर्मियों ने मिलकर 202 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान 74 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और एक्साइज एक्ट, एमएमडीआर और आरएनसी एक्ट के तहत तीन नए मामले दर्ज किए गए। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अपराधियों में हडक़ंप मच गया और कई बदमाश इलाका छोडक़र भूमिगत हो गए।
इन लोगों पर भी गिरी गाज
अभियान के दौरान सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों की पोस्ट करने वालों और गैंगस्टरों को फॉलो-लाइक करने वालों पर भी कड़ी नजर रखी गई। पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई, ताकि जिले में अपराध पर लगाम लगाने की मुहिम को और मजबूती मिल सके। अपराधियों पर शिकंजा कसने के इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने किया। उनके निर्देशन में एएसपी वैभव शर्मा तथा शालिनी राज की अगुवाई हर थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें गठित की गई।
अपराध मुक्त जिले की ओर बढ़ते कदम
एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे सघन धरपकड़ अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे अपराधियों के हौंसले पस्त हो रहे हैं। एसपी ने साफ कर दिया है कि आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय की नीति को हर हाल में लागू किया जाएगा। आने वाले समय में भी इस तरह की दबिशें जारी रहेंगी, ताकि कोटपूतली-बहरोड़ को अपराध मुक्त बनाया जा सके।
dswszx
w7ckwk
75fye5
1kxazd
2u04c0
2u04c0
7b4fdn
4dfzwd