KOTPUTLI-BEHROR: पुलिस अफसरों के आश्वासन पर माने धरनार्थी

KOTPUTLI-BEHROR: पुलिस अफसरों के आश्वासन पर माने धरनार्थी

जोधपुरा में 849वें दिन भी जारी रहा संघर्ष

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के मोहनपुरा ग्राम स्थित सीमेंट प्लांट के खिलाफ जोधपुरा संघर्ष समिति का अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को 849वें दिन भी पूरे जोश और अडिगता के साथ जारी रहा। धरना स्थल पर डीवाईएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक और थानाधिकारी राजेश शर्मा पहुंचे, जहां महिलाओं और पुरुषों ने विस्तार से अपनी समस्याएं और मांगें रखी। वक्ताओं में मुलायम सिंह यादव, प्रभुदयाल और राधेश्याम शुक्लावास ने जोरदार नारेबाजी करते हुए प्लांट से जुड़ी जनसमस्याओं को पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखा। डीवाईएसपी बुरडक ने धरनार्थियों की मांगों को उचित मानते हुए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद संघर्ष समिति ने रविवार को होने वाले यज्ञ स्थल तक पैदल मार्च को स्थगित करने पर सहमति जताई। हालांकि, समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती, धरना उसी दृढ़ता के साथ जारी रहेगा। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष सतपाल यादव, हरभगत नारवाल, दिनेश यादव, संकेश योगी समेत दर्जनों पुरुष और महिलाएं शामिल थी। यह धरना न केवल ग्रामीणों के हक की लड़ाई का प्रतीक बन चुका है, बल्कि प्रशासन और उद्योगों के बीच संतुलन बनाए रखने की एक बड़ी चुनौती भी बनकर उभरा है।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *