KOTPUTLI-BEHROR: आधी रात को गूंजे जयकारे, बजी थालियां, किया कृष्ण का अभिषेक

KOTPUTLI-BEHROR: आधी रात को गूंजे जयकारे, बजी थालियां, किया कृष्ण का अभिषेक

जन्माष्टमी का उत्साह: बच्चों को बनाया कान्हा, बड़ों ने रखा व्रत

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सोमवार की आधी रात को मंदिरों और घरों में भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे गूंज उठे। कृष्ण जन्म के दौरान भक्त ‘नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…हाथी घोड़ा पालकी….’ गाते हुए झूमने लगे। मंदिरों में वासुदेव द्वारा टोकरी में कान्हा को रखकर नंदगांव ले जाने की जीवंत झांकी भी दिखाई गई। श्रद्धालुओं ने राधा-माधव का पंचामृत से अभिषेक माखन-मिश्री का भोग लगाया और आकर्षक श्रृंगार करके उन्हें झूले में झुलाया। शहर के बसंत प्रभु आदर्श विद्या मंदिर में विभिन्न सजीव झांकियों का भव्य प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष विनोद गोयल, निरंजनलाल चौधरी, व्यवस्थापक महेंद्र कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य रामानंद चौधरी, सह व्यवस्थापक जितेंद्र चौधरी आदि ने सहयोग प्रदान किया। क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं व मंदिरों में भगवान कृष्ण समेत अन्य देवी-देवताओं पर आधारित सजीव झांकियां सजाई गई। शाम 7 बजे प्रारंभ हुई झांकियों को देखने के लिए देर रात तक लोगों की भीड़ आती रही। इधर, श्रीराम भवन में अध्यक्ष राकेश खजांची व महामंत्री राजेश गुप्ता के निर्देशन में मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई। इस दौरान स्वतंत्र पत्रकार आनंद पंडित की अगुवाई में आयोजित भजन संध्या में अनेक भजनों की प्रस्तुति दी गई। शहर के बड़ा मंदिर परिसर में समुद्र मंथन, कैलाश पर्वत, वैष्णों माता की गुफा, जेल में कृष्ण जन्म, पूतना वध सहित अनेक झाकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकियों का उद्घाटन विधायक हंसराज पटेल ने किया।

दूसरी ओर शहर के काशीपुरम कॉलोनी में श्री बालकृष्ण युवा मण्डल द्वारा 26वां कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। रामावतार सैनी व शेरसिंह सैनी ने बताया कि झांकियों के साथ-साथ जागरण का आयोजन भी किया गया। जागरण में अनेक गायकों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। कचहरी परिसर स्थित सीताराम मंदिर में भी अनेक झांकियां सजाई गई। इधर, लक्ष्मीनारायण मंदिर, कल्याण मंदिर, केशव मंदिर, सराय स्थित माता के मंदिर, श्याम मंदिर, डूंगावाला हनुमान, दुर्गा माता, अवध बिहारी सहित कई मंदिरों में भगवान कृष्ण की अनेक लीलाओं पर आधारित झांकियां सजी। मंदिरों में भजन-कीर्तन के कार्यक्रम भी हुए। अनेक घरों में छोटे बच्चे लड्डू गोपाल, श्रीकृष्ण के बाल रूप में सजे नजर आए।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *