साइड की बात को लेकर दो पक्षों में हुआ था झगड़ा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के गोनेड़ा गांव में सोमवार देर रात्रि को साइड की बात को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़े के दौरान हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फायरिंग में घायल युवक को जयपुर भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक, गोनेड़ा ग्राम निवासी लोकेश पुत्र नेमीचंद गुर्जर रात्रि को अपने साथी लोकेश व संदीप के साथ एक बाइक पर सवार होकर मोरुंड किसी कार्यक्रम में जा रहा था। गोनेड़ा गांव के निकट टावर के पास एक पक्ष के संदीप व नितेश तथा दूसरे पक्ष के विकास व 4-5 अन्य लोगों के बीच साइड की बात को लेकर कहासुनी हो रही थी। संदीप के पास सिफ्ट कार थी, जबकि विकास के पास स्कार्पियो थी। दोनों के बीच हो रही कहासुनी के दौरान ही लोकेश अपने साथियों के साथ वहां रुक गया। इसी दौरान संदीप ने एक हवाई फायर किया तो विकास व उनके साथी वहां से भाग गए और दूसरे फायर में एक गोली लोकेश पुत्र नेमीचंद के कमर के पास लग गई। इस पर तुरंत उसे राजकीय बीडीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जयपुर रैफर कर दिया। मामले में थानाधिकारी मोहर सिंह का कहना है कि घायल हुए लोकेश को जयपुर भर्ती कराया गया है। उसके पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी गई है।