कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिले के पनियाला थाना क्षेत्र स्थित जयसिंहपुरा गांव में कुछ लोगों ने शराब ठेके का कैश लेकर जा रहे दो जनों से नकदी छीनने का असफल प्रयास किया। जानकारी के मुताबिक, कोटकासिम के गिरवास ग्राम निवासी अभिषेक उर्फ देव कंजर अपने साथी जयसिंहपुरा ग्राम निवासी संजय जाट के साथ गोनेड़ा ग्राम स्थित शराब ठेके की नकदी लेकर जयसिंहपुरा जा रहा था। आरोप है कि गांव के पास पहुंचते ही ख्यालीराम, सांवलराम, विनोद व उर्मिला ने उन्हें रोक लिया और उनके कब्जे से नकदी छीनने की कोशिश की। दोनों किसी तरह उनसे बचकर भाग निकले। मामले में पनियाला थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
2023-10-29