कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्री श्याम महोत्सव पर बीती रात कोटपूतली के श्याम मंदिर के निकट श्री श्याम शक्ति मंडल (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित श्याम प्रभु का जागरण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जिसमें महिलाओं की संख्या भी अच्छी-खासी थी। इस मौके पर गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर कर थिरकने पर मजबूर कर दिया। गायकों द्वारा दी गई भजनों की प्रस्तुति के दौरान श्रोताओं ने श्याम भक्ति में ओत-प्रोत होकर जयकारे लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान फूलों से श्याम बाबा की मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में गायक नरेश सिंह शेखावत, ओमप्रकाश शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, लेसू शर्मा सहित अनेक कलाकारों ने अपने भजनों के माध्यम से श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान लड्डू गोपाल, भगवान शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण, बाबा श्याम सहित अनेक देवी-देवताओं की सजीव झाकियां भी सजाई गई। मंडल के संस्थापक मुकेश सैनी, अध्यक्ष जनार्दन पटवारी, कोषाध्यक्ष भीखाराम सैनी, सचिव भूरेलाल गुर्जर, खेमचंद सैनी, धर्मेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र सैनी, विजेन्द्र सैनी, लीलाराम सैनी, बबलू सैनी, विजेन्द्र कुमार, दीपक बंसल, लीलू सैनी, मनमोहन, दीपक सैनी आदि ने अतिथियों सहित सहयोगियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में समाजसेवी मुकेश गोयल, जेजेपी के प्रदेश महासचिव रामनिवास यादव, एडवोकेट अशोक कुमार सैनी, युकां के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल, रामनिवास यादव, पार्षद मनोज गौड, अनिल शरण बंसल, कैलाशचंद सैनी, रामौतार गौड समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। संचालन हमीर सिंह मंढ़ा ने किया।
दूसरी ओर श्री श्याम शक्ति मंडल ट्रस्ट के तत्वावधान में मोरीजावाला धर्मशाला में जागरण का आयोजन हुआ। जिसमें गायक कलाकार प्रियंका चौधरी पलवल, हेमलता खंडेलवाल, अमित नामा जयपुर, सरदार सुरजीत राजगढ़ व कमलेश प्रजापत खेतड़ी आदि ने अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी। संचालन व्यवस्थापक रमेश जिन्दल ने किया। मंडल के अध्यक्ष श्यामलाल बंसल, जगन दीवान, रमेश जिंदल, रमेश सैनी, महेश बंसल, मनोज दीवान, हीरालाल सैनी, ख्यालीराम सैनी, जगदीश सैनी आदि ने अतिथियों का स्वागत-सम्मान किया। कार्यक्रम में समाजसेवी दिनेश मित्तल, संजय मित्तल, दिलीप मित्तल, डा.केएम गुप्ता, बिहारीलाल मित्तल, श्यामलाल मित्तल, सुरेश चंद, प्रदीप अग्रवाल, सुनील कुमावत, मनोज सोनी, कमल गुप्ता, अमरनाथ बंसल, सियाराम शर्मा, महेंद्र सैनी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। इधर, मंदिर में श्याम बाबा का विशेष श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। मंदिर परिसर में विशेष रोशनी व सजावट की गई।