कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के राजकीय एलबीएस पीजी कॉलेज पसिर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में खादी महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यवाहक प्राचार्य डा.उर्मिल महलावत ने बताया कि खादी महोत्सव के तहत 2 से 31 अक्टूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है। गुरुवार को पोस्टर, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। निबंध प्रतियोगिता और स्लोगन प्रतियोगिता में छात्रा सरिता गुर्जर तथा पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रा कविता बाई विजेता रही। डा.महलावत ने कहा कि हमें गांधी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलना चाहिए। प्रो.बबीता ने विद्यार्थियों को खादी के साथ-साथ स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो.पदमा मीना ने गांधी के जीवन में खादी के महत्व पर अपना उद्बोधन दिया। एनएसएस संयोजक सज्जन सिंह यादव ने कहा कि चरखा और खादी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अदृश्य नायक रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ संकाय सदस्य सुरेश कुमार यादव, विजय सिंह यादव, श्रीमती ज्योति पाठक, श्रीमती सुमन पूनिया, डा.शिवांगी भट्ट, कार्यक्रम अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीना सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन संदीप कुमार आर्य ने किया।
2023-10-26