कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
केंद्रीय खान सुरक्षा महानिदेशालय एवं खान सुरक्षा निदेशालय, अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को अजीतपुरा, कुजोता, भैंसलाना स्थित मैसर्स नेशनल लाइमस्टोन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की खदान पर सिलिकोसिस एवं हीट स्ट्रोक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान खान सुरक्षा निदेशालय, अजमेर क्षेत्र.1 के निदेशक सुरजीत कटेवा ने खदान श्रमिकों को इन जानलेवा बीमारियों से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह नियमित सावधानियों, सुरक्षात्मक उपकरणों और सही कार्य प्रणाली के माध्यम से इन स्वास्थ्य समस्याओं से बचा जा सकता है। इस अवसर पर खान प्रबंधक हरीश चौधरी सहित कई कर्मचारियों ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया। जागरुकता शिविर में श्रमिकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति सजगता दिखाई।
2025-04-13