कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के गोनेड़ा ग्राम स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में 15 दिवसीय खुदरा उर्वरक विक्रय प्राधिकार का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.दिनेश यादव ने उर्वरकों का संतुलित उपयोग करने पर जोर देते हुए कहा कि यदि इसका उपयोग संतुलित मात्रा में किया जाए तो इससे पर्यावरण संतुलित रहेगा। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कर्नल डा.सुपर्ण सिंह शेखावत ने प्रशिक्षण में पढ़ाए जाने वाले विषयों को अवगत कराया तथा कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र की इस पहल से कृषि क्षेत्र में रोजगार में वृद्धि होगी। शष्य वैज्ञानिक डा.रामप्रताप ने प्रशिक्षण की रुपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में डा.रेणु कुमारी गुप्ता तथा डा.डीके मीणा आदि ने भी अपने विचार रखे।
2024-01-13