कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के ग्राम चतुर्भुज में अयोध्या से आए पूजित पीले अक्षत का पूजन कर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान समूचे गांव में पूजित पवित्र अक्षत का वितरण किया गया। इस दौरान महंत रामरतन दास, सीताराम दास, तेजस दास तथा विहिप के जिला मंत्री महावीर सिंह ने कहा कि अयोध्या में बन रहा भव्य मंदिर का दर्शन हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य का विषय है। ऐसा शुभ अवसर हम सब के जीवन में 500 वर्ष के कठोर संघर्ष के बाद आया है। ऐसे में 22 जनवरी को हम अपने घरों पर दीपावली मनाएंगे तथा अपने गांव के मंदिरों को ही अयोध्या धाम मानते हुए मंदिर में लाइव कार्यक्रम देखेंगे। खण्ड संयोजक चंद्रशेखर व बजरंग दल के जिला संयोजक नेमीचंद हिन्दू ने बताया कि द राजस्थान इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंसिपल शालिनी चौधरी तथा समस्त स्टाफ ने अयोध्या से पूजित अक्षत का आमंत्रण श्रद्धा से ग्रहण किया। इस दौरान किशनलाल शर्मा, बिंटू स्वामी, पवन शर्मा, सुभाष शर्मा, गिरिराज भारती, नवल स्वामी, हरीश कुमार, विक्रम, शिवपाल, मोहन स्वामी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-01-13