संगठन को बूथ स्तर तक मजबुत करने के लिये पीसीसी की कवायद
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी के संगठन को एक बार पुन:बूथ स्तर तक मजबुत करने की कवायद शुरू की गई है। आगामी निकाय व पंचायती राज चुनावों समेत विधानसभा चुनाव 2028 को ध्यान में रखते हुए पीसीसी द्वारा विधानसभा स्तर पर संगठन के कार्यो को विस्तार देने एवं मजबुती लाने के लिए विधानसभा समन्वयकों की नियुक्ति की जा रही है। इसी क्रम में पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा द्वारा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव भीम पटेल को अलवर लोकसभा क्षेत्र की तिजारा विधानसभा का संगठन समन्वयक नियुक्त किया गया है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने पटेल को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। पटेल ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के संगठन को बूथ स्तर तक मजबुत कर प्रत्येक जाति, वर्ग व धर्म के व्यक्ति को संगठन से जोडऩे का कार्य करेंगे। साथ ही किसान, मजदूर, दलित, पिछड़ा, आदिवासी व अल्पसंख्यक वर्गो को साथ लेकर आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने के लक्ष्य के साथ कार्य करेगें। उल्लेखनीय है कि छात्र जीवन से राजनीति में प्रवेश करने वाले पटेल कांग्रेस पार्टी की संगठनात्मक राजनीति का लम्बा अनुभव रखते हैं। इससे पूर्व वे एनएसयुआई के विभिन्न पदों के साथ-साथ युवा कांग्रेस में प्रदेश सचिव व प्रदेश महासचिव के पद पर कार्य कर चुके है। राजस्थान सहित गुजरात, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में पार्टी के चुनाव प्रचार का दायित्व भी सम्भाल चुके है।