KOTPUTLI-BEHROR: बड़ी कामयाबी: तीन लाख चोरी का पर्दाफास

KOTPUTLI-BEHROR: बड़ी कामयाबी: तीन लाख चोरी का पर्दाफास

एक आरोपी गिरफ्तार, दो बाल अपचारी हुए निरुद्ध

चुराई गई नकदी और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
तीन लाख रुपए की रकम चोरी के एक मामले में कोटपूतली थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी का पर्दाफास करते हुए न केवल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बल्कि वारदात में लिप्त दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है। यही नहीं, पुलिस ने चुराई गई नकदी भी बरामद कर ली है। इस वारदात का खुलासा होने पर कोटपूतली-बहरोड़ एसपी राजन दुष्यंत ने पूरी टीम को बधाई दी है।

क्या है पूरा मामला

एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि कंवरपुरा ग्राम निवासी पूर्व सैनिक रमेश कुमार यादव 5 फरवरी को हाईवे स्थित शहर के एसबीआई बैंक में रुपए जमा कराने के लिए गया हुआ था। किन्तु भीड़ अधिक होने के कारण उसने मानस बदल दिया और बिना रुपए जमा कराए ही वह बाइक पर सवार होकर सीधे आजाद चौक पहुंच गया। उसने रुपए अपनी मोटरसाईकिल के बैग में रख रखे थे। वह मोटरसाईकिल को आजाद चौक में खड़ी करके तहसील कार्यालय में चला गया और कुछ समय बाद उसने वापस आकर देखा तो बैग में रखे तीन लाख रुपए गायब थे।

फुटेज के आधार पर दबोचे गए

वारदात की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजन दुष्यंत ने बदमाशों को पकडऩे के आदेश दिए। इसके बाद एएसपी वैभव शर्मा और डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए गहनता से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसमें कैद संदिग्धों को चिन्हित कर उनका सुराग लगाने में जुट गई। आखिरकार, पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए एक आरोपी राजा भाटी पुत्र नानकराम बावरिया निवासी बावरी बस्ती, बापूनगर, कोटा को खैरथल से दबोच लिया और वारदात में लिप्त दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराई गई 3 लाख रुपए की रकम और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली है।

ऐसे देते हैं वारदातों को अंजाम

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बदमाश बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बैंक समेत अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों रैकी करते हैं और उसके बाद जेब तराशी से लेकर वाहनों से नकदी और जेवरात चोरी कर फरार हो जाते हैं। गिरफ्तार मुलजिम राजा भाटी ने अपने साथियों के साथ अलवर, खैरथल, राजगढ़ और दौसा इलाके में भी इस तरह की अनेक वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक किशन लाल, हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल सतपाल व अशोक कुमार भी शामिल थे।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *