कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के खड़ब ग्राम स्थित खेल मैदान में रविवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेहरु युवा केंद्र की ओर से जिला युवा अधिकारी कुमार मधुकर व अकाउंटेंट प्रहलाद सैनी के निर्देश पर यह प्रतियोगिता कराई गई। कबड्डी व रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही टीम को वॉलीबॉल व बैडमिंटन तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में मैडल व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोका कोचिंग संस्थान के निदेशक राजेश चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि सरपंच मालाराम गुर्जर थे। नेशनल यूथ वॉलिंटियर मोनू स्वामी, कार्यक्रम संयोजक गोपी सिंह शेखावत, अमन भार्गव, अजय सिंह राठौड़ तथा संदीप जाट समेत अनेक लोगों अतिथियों का स्वागत किया।
2025-02-23