शिविर कुल 121 यूनिट रक्तदान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष व अलवर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली एवं सामाजिक कार्यकर्ता तारा पूतली के जन्मदिन पर शहर के होटल शेखाणा में शनिवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदाताओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान कुल 121 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरुप कसाना ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे किसी व्यक्ति को नई जिंदगी मिल सकती है। रक्त का निर्माण किसी फैक्ट्री में नहीं होता है, बल्कि इसका निर्माण मानव शरीर में होता है। इस दौरान तारा पूतली ने शिविर में शामिल हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने साफा व माला पहनाकर तारा पूतली का स्वागत किया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में आचार्य बलराम दास महराज, एनएसयूआई विनोद जाखड़, कांग्रेस नेता रोशन धनकड़, रवि यादव, विजय यादव, विनय किराड़, राजेश गुर्जर, गोपाल अग्रवाल, सरपंच विक्रम रावत, शोमदत्त, रघुवीर यादव सरपंच, कृष्ण सांपला, सुमन सरपंच, अजीत सिंह, सुशील रैया, दयाराम गुर्जर, राजीव कसाना, महेश चोरिया, रामस्वरूप भारती, बल्लू कांकरिया, पार्षद उमेश आर्य, अभिषेक चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, अनुराज वाल्मीकि, राजेन्द्र कसाना, मन्नू बंसल, कौशल रावत, सुभाष गुर्जर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।