ट्रांसपोर्ट नगर की 7 ऑटोमोबाइल रिपयर की दुकानों पर की कार्रवाई
11 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त, बाल कल्याण इकाई को किया सुपुर्द
जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिला बालश्रम टास्क फोर्स ने रविवार को जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टास्क फोर्स ने ऑटोमोबाइल रिपेयर की 7 दुकानों पर छापा मार कर वहां काम कर रहे 11 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया। मुक्त करवाए गए सभी बाल श्रमिकों की आयु 11 से 15 वर्ष के बीच है। वरिष्ठ श्रम निरीक्षक श्रीमती अंकिता महर्षि ने बताया कि मुक्त करवाये गए बाल श्रमिकों को परामर्श एवं अस्थाई संरक्षण के लिए गांधी नगर स्थित बाल कल्याण समिति की टीम को सुपुर्द किया गया है।
रेस्क्यू कार्रवाई के दौरान बचपन बचाओ आंदोलन एवं प्रयास संस्था के प्रतिनिधि, श्रम निरीक्षक राहुल सपलानिया एवं ट्रांसपोर्ट नगर थानाधिकारी राजेश बाफना मय पुलिस जाब्ता मौजूद रहे।
Share :
sxakhw
n87m4k
fo7tqj
5z0kam
sx1cux
ypox4w